नई दिल्ली। अमेरिका ने एक बड़ा कदम उठाते हुए द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। टीआरएफ ने ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि बाद में जब भारत ने पाकिस्तान और आतंकियों पर एक्शन लेना शुरू किया तो टीआरएफ ने वेबसाइट हैक होने की बात कहते हुए पहलगाम हमले में हाथ होने से इनकार कर दिया था। अमेरिका द्वारा टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किए जाना पाकिस्तान के लिए भी झटके से कम नहीं है। वहीं भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के इस कदम की सराहना की है।
A strong affirmation of India-US counter-terrorism cooperation.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 18, 2025
Appreciate @SecRubio and @StateDept for designating TRF—a Lashkar-e-Tayyiba (LeT) proxy—as a Foreign Terrorist Organization (FTO) and Specially Designated Global Terrorist (SDGT). It claimed responsibility for the…
जयशंकर ने कहा, यह इस बात का प्रमाण है कि भारत और अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ एक दूसरे के साथ खड़े हैं। उन्होंने इसके लिए अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और स्टेट डिपार्टमेंट का आभार जताया, जिन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के एक अंतर्गत आने वाले टीआरएफ को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित किया है। इसके साथ भारतीय विदेश मंत्री ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए दोहराया कि आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है।
आपको बता दें कि टीआरएफ पाकिस्तान से आपॅरेट होने वाला लश्कर का ही संगठन है। सज्जाद गुल को इसका मास्टरमाइंड माना जाता है। टीआरएफ 2019 में बना था, जब मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया था। भारत ने 2023 में टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया था। संयुक्त राष्ट्र भी इसे आतंकी संगठन घोषित कर चुका है। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इनमें से 25 पर्यटक थे जिनको धर्म पूछकर मारा गया था, जबकि एक स्थानीय पिट्ठू वाले को भी आतंकियों ने गोली मार दी थी क्योंकि वो पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहा था।
The post TRF Declared Terrorist Organization By US : पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले टीआरएफ को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन, भारत ने की सराहना appeared first on News Room Post.
You may also like
पाकिस्तान के पंजाब में बाढ़ से तबाही: 24 घंटे में 63 की मौत, आपातकाल घोषित
अहान पांडे ने 'सैयारा' में अपनी सह-कलाकार अनीत पड्डा का दिल से किया शुक्रिया!
संजय सेठ ने किया कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स का दौरा, रक्षा परियोजनाओं की समीक्षा
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक, जाने इसे बनाने का तरीका˚
हरेला पर्व हमें प्रकृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है: रंजन कुमार