अगली ख़बर
Newszop

Siddaramaiah On Sanatanis And RSS: 'सनातनियों से न जुड़ें', कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया का बयान, आरएसएस पर भी साधा निशाना

Send Push

मैसुरु। कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया के ताजा बयान से विवाद खड़ा हो सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया ने मैसुरु यूनिवर्सिटी के अंबेडकर अध्ययन केंद्र की सिल्वर जुबली पर हुए समारोह में लोगों को सनातनियों से जुड़ने के प्रति आगाह किया। सिद्धारामैया ने बीजेपी के वैचारिक संरक्षक आरएसएस और संघ परिवार से सतर्क रहने का भी लोगों से आग्रह किया। सिद्धारामैया ने आरोप लगाया कि संघ परिवार ने ऐतिहासिक रूप से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और उनके नेतृत्व में तैयार संविधान का विरोध किया। सिद्धारामैया ने लोगों से ये आग्रह भी किया कि वे प्रगतिशील और तर्कसंगत ताकतों से जुड़ें।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक सिद्धारामैया ने कहा कि अपनी संगति सही रखें। उन लोगों के साथ जुड़े, जो समाज के लिए खड़े हैं। सामाजिक बदलावों का विरोध करने वालों या सनातनियों से न जुड़ें। कर्नाटक के सीएम ने बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना का भी उल्लेख किया और कहा कि रूढ़िवादिता की गहरी जड़ों का ये प्रतिबिंब है। कर्नाटक के सीएम ने कहा कि एक सनातनी की ओर से चीफ जस्टिस पर जूता फेंकना दिखाता है कि समाज में अब भी रुढ़िवादी और सनातनी तत्व मौजूद हैं। दलितों को ही नहीं, सभी को इस घटना की निंदा करनी चाहिए। तभी कह सकते हैं कि समाज बदलाव की राह पर बढ़ रहा है।

image

सिद्धारामैया ने आरोप लगाया कि आरएसएस और संघ परिवार ने हमेशा अंबेडकर के नजरिए का विरोध किया और संविधान के मूल्यों को चुनौती देते रहे हैं। कर्नाटक के सीएम ने आगे कहा कि वे झूठ फैला रहे हैं कि कांग्रेस ने चुनावों में बाबासाहेब को हराया, लेकिन सच्चाई ये है कि खुद अंबेडकर ने लिखा कि सावरकर और डांगे ने मुझे हराया। सिद्धारामैया ने कहा कि संघ परिवार के झूठ को उजागर करने के लिए ऐसी सच्चाइयों को समाज के सामने रखने की जरूरत है। सिद्धारामैया ने कहा कि अंबेडकर दूरदर्शी थे। उन्होंने ज्ञान को सुधार के साधन के तौर पर इस्तेमाल किया। सिद्धारामैया ने कहा कि मैंने अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की स्थापना की, ताकि अंबेडकर का अध्ययन करने वाले उनकी दिखाई राह पर चल सके। सिद्धारामैया ने ये भी कहा कि शिक्षा किसी की पैतृक संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि असमान मौकों ने असमानता पैदा की है और लोगों को मौके की जरूरत है। मौका मिलने पर वे विद्वान और बुद्धिजीवी बन सकते हैं।

The post Siddaramaiah On Sanatanis And RSS: ‘सनातनियों से न जुड़ें’, कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया का बयान, आरएसएस पर भी साधा निशाना appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें