अगली ख़बर
Newszop

Action In Cough Syrup Death Case: कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने लिया एक्शन; कायसन फार्मा की 19 दवाइयां देने पर रोक, ड्रग कंट्रोलर भी सस्पेंड

Send Push

जयपुर। कफ सिरप पीने के बाद कई बच्चों की मौत होने के आरोपों के बाद राजस्थान सरकार ने एक्शन लेते हुए राज्य के ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही कायसन फार्मा की बनाई 19 दवाइयों को सरकारी अस्पतालों से देने पर भी रोक लगाई गई है। कायसन फार्मा के बनाए कफ सिरप के दूषित होने से मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत होने की बात सामने आई थी। आरएमएससीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुखराज सेन के हवाले से अखबार अमर उजाला ने बताया है कि 2012 से अब तक कायसन फार्मा की दवाइयों के 10119 सैंपल जांचे गए। इनमें से 42 मानक के तहत नहीं थे। एहतियात के तौर पर कायसन की दवाइयां देने पर रोक लगी है। इस बारे में विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई होगी।

राजस्थान के स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग ने कहा है कि दवा का मानक तय करने की प्रक्रिया में कथित तौर पर अनियमितता के कारण ड्रग कंट्रोलर को निलंबित किया गया है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत पर गंभीर रुख अपनाते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाई जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में डेक्सट्रोमैथोरपन दवा 4 साल से छोटे बच्चों को न देने के लिए कहा गया है। भारत के ड्रग कंट्रोलर ने भी कहा है कि 5 साल से बड़े बच्चों को ही ये दवा दी जानी चाहिए। 2 साल से छोटे बच्चों को डेक्सट्रोमैथोरपन बिल्कुल न देने के लिए कहा गया है।

image

कफ सिरप पीने से राजस्थान और मध्य प्रदेश में 11 बच्चों की मौत की खबर आई थी। जानकारी के मुताबिक कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की किडनी फेल होने से उनकी मौत हुई। इस मामले में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर सवाल उठ रहे थे। साथ ही राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर की ओर से कोई कदम न उठाए जाने का भी मसला था। ऐसे में राजस्थान सरकार ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को बताया गया था कि कफ सिरप की जांच में अब तक कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। फिर भी आगे की जांच जारी होने की बात कही गई थी।

The post Action In Cough Syrup Death Case: कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने लिया एक्शन; कायसन फार्मा की 19 दवाइयां देने पर रोक, ड्रग कंट्रोलर भी सस्पेंड appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें