नई दिल्ली। अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड के सीएफओ अशोक कुमार पाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। रिलायंस पावर से जुड़े फर्जी बैंक गारंटी मामले में यह कार्रवाई हुई है। ईडी ने अशोक कुमार पाल को कल पूछताछ के लिए दिल्ली ऑफिस बुलाया था। लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार देर रात उनको हिरासत में ले लिया गया। पाल पर फर्जी बैंक गारंटी घोटाले में अहम भूमिका निभाने और फंड डाइवर्जन के आरोप हैं। ईडी का कहना है कि पाल ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) को धोखा देने के इरादे से 68 करोड़ रुपये से ज्यादा की फर्जी बैंक गारंटी जमा कराई।
ईडी ने बताया कि फर्जी चालानों के जरिए इस फंड का डायवर्जन किया गया। इतना ही नहीं एसबीआई, पीएनबी, इंडियन बैंकों के फर्जी ईमेल डोमेन का इस्तेमाल करके फर्जी दस्तावेजों को असली दिखाया गया। ईडी के मुताबिक पाल ने बिस्वाल ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड (BTPL) को बैंक गारंटी देने के लिए चुना जबकि वह एक छोटी सी फर्म है जो रेजिडेंशियल पते से चलती है और उसका कोई विश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड भी नहीं है। ईडी का आरोप है कि बैंकिंग प्रणाली के दुरुपयोग के जरिए सरकारी परियोजना के धन को निजी लाभ के इस्तेमाल का यह पूरा षड्यंत्र रचा गया। BTPL कंपनी के डायरेक्टर पार्थ सारथी बिस्वाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
गौरतलब है कि अनिल अंबानी समूह से जुड़ी कंपनियों पर 17 हजार करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच चल रही है। इस मामले में ईडी मुंबई, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई स्थानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। अनिल अंबानी को भी पिछले दिनों अगस्त में पूछताछ के लिए तलब किया गया था और उनसे काफी लंबी पूछताछ की गई थी। ईडी के साथ साथ सीबीआई भी इस केस की पड़ताल कर रही है। सीबीआई के द्वारा भी कई जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है।
The post Anil Ambani’s Reliance Power CFO Ashok Pal Arrested : अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के सीएफओ अशोक पाल गिरफ्तार, फर्जी बैंक गारंटी मामले में ईडी का एक्शन appeared first on News Room Post.
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए