नई दिल्ली। अमेरिका के भारत से बिगड़ते रिश्तों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने ही देश में आलोचना का शिकार हो रहे हैं। भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद रो खन्ना ने ट्रंप की टैरिफ नीति पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। रो खन्ना ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए 30 साल से चल रहे प्रयासों को ट्रंप बर्बाद कर रहे हैं क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने से इनकार कर दिया है। रो खन्ना ने ट्रंप के भारत पर चीन से भी ज्यादा 50 फीसदी टैरिफ लगाने पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया।
Trump is destroying 30 years of bipartisan work to build the US-India strategic partnership because Modi refuses to nominate him for a Nobel Peace Prize. He imposed higher tariffs of 50% on India than China.
— Ro Khanna (@RoKhanna) September 2, 2025
Which Indian Americans who voted for Trump are speaking out? https://t.co/KdBYIUWDMo pic.twitter.com/GNG8aiNOH5
डेमोक्रेटिक सांसद ने कहा कि ट्रंप सिर्फ अपने अहंकार की वजह से भारत से रिश्ते खराब कर रहे हैं। हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ संबंध खराब करने की मंजूरी नहीं दे सकते। रो खन्ना ने आरोप लगाया कि ट्रंप ऐसे फैसले कर रहे हैं जो तीन दशकों की भारत और अमेरिका के बीच की साझेदारी की प्रगति को पीछे ले जा रहे हैं। रो खन्ना ने भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ट्रंप के पक्ष में मतदान किया था मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आज जब ट्रंप भारत से रिश्तों को खराब कर रहे हैं तो ऐसे में आप कहां हैं, इस पर आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, भारत पर लगाए गए टैरिफ ब्राजील को छोड़कर किसी भी अन्य देश से अधिक है। चीन रूस से सबसे ज्यादा तेल खरीदने वाला देश है इसके बावजूद ट्रंप भारत को निशाना बना रहे हैं। ट्रंप का यह फैसला भारत-रूस और चीन को करीब ला रहा है। यह अमेरिका के लिए चिंता की बात है।
The post Ro Khanna Got Angry On Donald Trump : भारत से अमेरिका के बिगड़ते रिश्तों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना appeared first on News Room Post.
You may also like
Arshdeep Singh इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए बना सकते हैं महारिकॉर्ड
डॉक्टर की शर्मनाक करतूत: नसबंदी के लिए गई महिला का गर्भाशय ही निकाल दिया!
जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष को एसीबी ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोगों की समस्याएं सुन दिया ठोस कार्यवाही का आश्वासन
कोबरा के डसने से 11 वर्षीय बालिका की मौत, घर में मचा कोहराम