Next Story
Newszop

CP Radhakrishnan Takes Oath As15th Vice President : सीपी राधाकृष्णन ने ली शपथ, देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने, इस्तीफे के बाद पहली बार दिखे जगदीप धनखड़

Send Push

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सीपी राधाकृष्णन को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी राधाकृष्णन ने विपक्ष के कैंडिडेट बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत दर्ज की थी। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ पहली बार नजर आए। धनखड़ पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के बगल वाली कुर्सी में बैठे और उनसे बात करते हुए दिखे।

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में 452 वोट जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले थे। इस चुनाव में एनडीए के पक्ष में विपक्षी सांसदों के द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात भी सामने आ रही है। हालांकि संख्या बल के आधार पर सीपी राधाकृष्णन की जीत पहले से ही लगभग सुनिश्चित मानी जा रही थी। वहीं कांग्रेस क्रॉस वोटिंग करने वाले सांसदों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन अचानक जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।

हालांकि धनखड़ ने इस्तीफे देने के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था मगर विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे पर सरकार से स्पष्टीकरण मांग रहा था। इस्तीफा देने के बाद धनखड़ ने सार्वजनिक जीवन से दूरी बना ली और न ही तो वो किसी से मिले और न ही कोई स्टेटमेंट जारी किया। अभी हाल ही में धनखड़ उपराष्ट्रपति आवास खाली करके दिल्ली के छतरपुर में बने एक फार्म हाउस में शिफ्ट हुए हैं जो इनेलो नेता अभय चौटाला का है। इस्तीफा देने के बाद आज पहली बार जगदीप धनखड़ सार्वजनिक तौर पर नजर आए हैं।

The post CP Radhakrishnan Takes Oath As15th Vice President : सीपी राधाकृष्णन ने ली शपथ, देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने, इस्तीफे के बाद पहली बार दिखे जगदीप धनखड़ appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now