अगली ख़बर
Newszop

Shri Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में मंदिर निर्माण सबंधी सभी कार्य हुए पूर्ण, ध्वजदण्ड और कलश भी स्थापित

Send Push

नई दिल्ली। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मुख्य मंदिर में चल रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्य अब पूरे हो चुके हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से सभी भक्तों के साथ यह जानकारी साझा की गई है। तीर्थ क्षेत्र की ओर से बताया गया है कि मुख्य मंदिर परकोटा के 6 मंदिर भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा तथा शेषावतार मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इन पर ध्वजदण्ड एवं कलश भी स्थापित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त सप्त मण्डप अर्थात् महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी एवं ऋषि पत्नी अहल्या मंदिरों का भी निर्माण पूर्ण हो चुका है। सन्त तुलसीदास मंदिर भी निर्माण भी पूरा हो चुका है तथा जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जा चुकी हैं।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का कहना है कि ऐसे सभी कार्य जिनका सीधा सम्बन्ध दर्शनार्थियों की सुविधा अथवा व्यवस्था से है, वे सभी कार्य पूर्ण रूप से हो चुके हैं। अब भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी और सभी मंदिरों में आसानी से सुगम दर्शन होंगे। तीर्थ क्षेत्र ट्रंस्ट के अनुसार अयोध्या में मानचित्र के अनुसार सड़कें एवं फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने कार्य L&T कंपनी के द्वारा तथा भूमि सौन्दर्य, हरियाली और लैंड स्केपिंग कार्य सहित 10 एकड़ भूमि में पंचवटी निर्माण GMR कंपनी के द्वारा तीव्र गति से किए जा रहे हैं। अब सिर्फ वही कार्य चल रहे हैं जिनका सम्बन्ध जनता से नहीं है जैसे 3.5 किलोमीटर लम्बी चारदीवारी, ट्रस्ट कार्यालय, अतिथि गृह, सभागार इत्यादि।

आपको बता दें कि इसी साल जून में श्रीराम मंदिर के प्रथम तल पर राजा राम के भव्य दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। 101 कर्मकांडी विद्वानों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अयोध्या के श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया उसके बाद से अयोध्या विश्वपटल पर एक प्रमुख धार्मिक नगरी के तौर पर उभरी है। रोजाना बहुत बड़ी संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर श्री राम के दर्शन कर खुद को अभिभूत कर रहे हैं।

The post Shri Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में मंदिर निर्माण सबंधी सभी कार्य हुए पूर्ण, ध्वजदण्ड और कलश भी स्थापित appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें