नई दिल्ली। आज से नवंबर 2025 शुरू हो गया है। इसके साथ ही हर महीने की तरह इस महीने भी बैंकों में कई छुट्टियां रहने वाली हैं। आज 1 नवंबर 2025 को कर्नाटक राज्य उत्सव और इगास-बगवाल के कारण कर्नाटक और उत्तराखंड में बैंक बंद हैं। इगास-बगवाल उत्तराखंड का पर्व है। मान्यता है कि इस दिन देवता दिवाली का उत्सव मनाते हैं। इसी तरह 5 नवंबर 2025 को भी दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहने वाले हैं। इस तारीख को गुरु नानक देव जी की जयंती है। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा का स्नान भी है।
7 नवंबर को मेघालय में गारो जनजाति का वांगला पर्व है। इस तारीख को मेघालय में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। 8 नवंबर को संत कनकदास की जयंती पर कर्नाटक के बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं, 11 नवंबर को सिक्किम में बौद्ध धर्म को मानने वाले ल्हाबाब दुचेन त्योहार मनाते हैं। इस वजह से सिक्किम में 11 नवंबर 2025 को बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार यानी 8 नवंबर और 22 नवंबर को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। जबकि, 2 नवंबर, 9 नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर और 30 नवंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों में छुट्टियों के दौरान उनकी ऑनलाइन सर्विस, एटीएम सेवा और यूपीआई वगैरा बिना बाधा के चलती रहेंगी। यानी आप एटीएम के जरिए और ऑनलाइन लेन-देन कर सकेंगे। अगर आपको बैंक जाकर कोई काम कराना है, तो इसके लिए आप ऊपर दिए तारीखों के अलावा अपने इलाके के बैंक जा सकते हैं। ऐसे में तारीखों पर एक बार अच्छे से गौर जरूर कर लें। ताकि जिस तारीख को आप बैंक जाएं, वो बंद न हो।
The post Bank Holidays in November 2025: नवंबर 2025 में इतने दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी, देखिए पूरी लिस्ट appeared first on News Room Post.
You may also like

कौन हैं महामंडलेश्वर टीना मां, जिन्होंने किन्नर अखाड़े से दिया इस्तीफा! सनातनी किन्नर अखाड़ा के गठन की घोषणा

उत्तराखंड में स्नेह राणा के घर जश्न, परिवार को भारत की बेटियों पर गर्व

PAK vs SA 1st ODI Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

NFC Recruitment 2025: 405 पदों के लिए विज्ञापन जारी, यहां देखें डिटेल्स

एआई की मदद से पुरानी तस्वीरों में पिता की मुस्कान देख इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे




