Next Story
Newszop

Tourist Places Closed In J&K: जम्मू-कश्मीर में 48 टूरिस्ट प्लेस बंद किए गए, पहलगाम आतंकी हमले के बाद उमर अब्दुल्ला सरकार का फैसला

Send Push

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने 48 टूरिस्ट स्पॉट बंद करने का आदेश दिया है। जम्मू-कश्मीर में 87 टूरिस्ट प्लेस हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर सरकार को बताया था कि अन्य टूरिस्ट प्लेस पर भी आतंकी हमले कर सकते हैं। पहलगाम पर हुए भयानक आतंकी हमले के बाद दहशतगर्दी करने वाले संगठनों ने स्लीपर सेल्स को गतिविधि बढ़ाने और पर्यटकों व हाई वैल्यू टारगेट को निशाना बनाने के निर्देश दिए हैं। इस खुफिया जानकारी के बाद सोनमर्ग, गुलमर्ग और श्रीनगर में लेक के इलाके में बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की गई है।

जम्मू-कश्मीर के लोगों की जीविका का मुख्य साधन टूरिज्म यानी पर्यटन है। जम्मू-कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। वहीं, पहलगाम की जिस बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ, उसे भारत का मिनी स्विटजरलैंड माना जाता है। पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पर्यटकों पर कम ही हमले किए थे, लेकिन पहलगाम का हमला बहुत ही बड़ा रहा है। पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने हिंदू और गैर मुस्लिम होने की तस्दीक कर 25 पर्यटकों की जान ली। आतंकियों की फायरिंग में एक मुस्लिम घोड़े वाला भी जान गंवा बैठा। पहलगाम के आतंकी हमले में 17 लोग घायल भी हुए। इस घटना के तमाम वीडियो भी सामने आए हैं।

image पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के आरोपी आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं।

पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। भारत और पाकिस्तान में युद्ध की आशंका गहराई है। भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से हुआ सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है। साथ ही दोनों देशों के उच्चायोग में मिलिट्री अताशे के पद को खत्म करने का फैसला किया है। भारत ने वीजा पर आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को चले जाने का भी आदेश दिया है। मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिक आज 29 अप्रैल तक ही लौट सकते हैं। इसके बाद अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक भारत में पाया गया, तो उसे 3 साल की कैद और 3 लाख रुपए का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now