Next Story
Newszop

PM Modi Meets Putin: व्लादिमिर पुतिन से पीएम मोदी ने कारोबार और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर की चर्चा, रूस-भारत की रणनीतिक साझेदारी को दुनिया की सुरक्षा के लिए अहम बताया

Send Push

तियानजिन। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के तियानजिन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बैठक की। बैठक में दोनों नेताओं के बीच एक बार फिर करीबी नजर आई। पीएम मोदी ने भारत रवाना होने से पहले एक्स पर पोस्ट कर बताया कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन से उनकी बैठक बहुत शानदार हुई। पीएम मोदी ने लिखा कि हमने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने पर चर्चा की। पीएम मोदी ने बताया कि भारत-रूस के बीच व्यापार, खाद, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति पर उनकी पुतिन से चर्चा हुई। इसके अलावा पीएम मोदी और पुतिन ने क्षेत्रीय और वैश्विक मसलों पर भी बात की। जिसमें यूक्रेन में जारी युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान भी शामिल है। उन्होंने लिखा कि क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए भारत और रूस की रणनीतिक साझेदारी सबसे अहम स्तंभ है।

पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की चीन में हुई बैठक बहुत अहम है। इसकी वजह ये है कि रूस से कच्चा तेल और हथियार खरीद यूक्रेन युद्ध में पुतिन की मदद का आरोप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया है। ट्रंप ने भारत पर रूस की मदद का आरोप लगाते हुए टैरिफ को भी बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया। जबकि, भारत ने साफ कहा है कि वो किसी दबाव में नहीं आने वाला है। भारत ने साफ कहा है कि जहां से भी उसे सस्ते में कच्चा तेल मिलेगा, वो उसे खरीदेगा। भारत ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि अपने 140 करोड़ नागरिकों की ऊर्जा सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है। भारत ने अमेरिका और यूरोपीय देशों को आईना भी दिखाया है। भारत बता चुका है कि उस पर बेसिरपैर के आरोप लगाने वाला अमेरिका और यूरोपीय देश खुद रूस से गैस, यूरेनियम, खाद और इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाला खनिज खरीद रहे हैं।

भारत की ओर से पीएम मोदी कई बार कह चुके हैं कि ये युद्ध का दौर नहीं है। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से हर बार फोन कॉल और मुलाकात में ये भी कह चुके हैं कि शांति स्थापना के लिए किए जाने वाले हर प्रयास में भारत साथ देगा। पीएम मोदी जब एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने चीन पहुंचे थे, तो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उनको फोन किया था। जेलेंस्की से बातचीत में पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच शांति के लिए भारत हर संभव मदद देगा। माना जा रहा है कि पुतिन से ताजा मुलाकात में भी पीएम मोदी ने उनको यूक्रेन के साथ शांति स्थापित करने के लिए कहा होगा।

The post PM Modi Meets Putin: व्लादिमिर पुतिन से पीएम मोदी ने कारोबार और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर की चर्चा, रूस-भारत की रणनीतिक साझेदारी को दुनिया की सुरक्षा के लिए अहम बताया appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now