इंटरनेट डेस्क। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक ऐसी घटना सामने आई हैं जो आपको हिलाकर तो रखेगी ही साथ साथ आपका रिश्तों से विश्वास भी कम कर देगी। जी हां यहां एक कलयुगी बहू की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां बहू ने अपने ससुर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बहू ने ससुर के प्राइवेट पार्ट को ईंट से कूचल दिया, जिसके उनकी मौत हो गई। लोगों को जैसे ही इस घटना के बारे में पता लगा तो इलाके में सनसनी फैल गई।
क्या था पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना जिले के केसरिया थानाक्षेत्र की है। मृतक की पहचान डेरवा गांव निवासी रामनाथ सहनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रामनाथ की बहू खुश्बू की अपने पति लड्डू सहनी के साथ अनबन चल रही थी और तीन साल से वह परिवार से अलग दूसरे गांव में रह रही थी। जबकि इनके बच्चे अपने दादा के साथ रह रहे थे। खुश्बू अपने बेटों को ले जाने डेरवा पहुंची थी। इधर, रामनाथ सहनी अपने पोते को बहू के साथ नहीं भेजना चाहते थे।
किया था विरोध
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब रामनाथ ने इसका विरोध किया तो दोनों सुसर और बहू में विवाद बढ़ गया। इसी बीच खुश्बू आक्रोशित हो गई और उसने अपने विकलांग ससुर रामनाथ के प्राइवेट पार्ट पर ईंट से हमला कर दिया। गुप्तांग पर चोट लगने के कारण रामनाथ की मौत हो गई।
pc- patrika news
You may also like
मशहूर वयोवृद्ध एथलीट रहे फौजा सिंह का अंतिम संस्कार आज, 14 जुलाई को तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर
चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपित तौसिफ राजा कोलकाता में गिरफ्तार, बिहार पुलिस व बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
रांची के मांडर में दर्ज की गई 140 मिमी बारिश
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश आज बेटे चैतन्य से ईडी दफ्तर में करेंगे मुलाकात
Signature View Apartment: दिल्ली हाई कोर्ट ने फ्लैट खाली करवाने का दिया आदेश, DDA दोबारा से बिल्डिंग को बनाएगा