इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित अवशानेश्वर महादेव मंदिर में आज भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 2 लोगों की मौत हो गई। रविवार को ही हरिद्वार में मनसा माता मंदिर में भी भगदड़ से 8 लोगों की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाराबंकी जिले में स्थित अवशानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए पहुंची थी। इसी दौरान तड़के करीब 2 बजे मंदिर परिसर में अचानक करंट फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
दौड़ गया करंट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर परिसर में कुछ बंदरों ने बिजली के तार पर झूलते हुए उसे तोड़ दिया। वह बिजली के तार सीधे मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिरा, जिससे पूरे क्षेत्र में करंट फैल गया। चूंकि सावन में मंदिर परिसर में लोहे के पाइप और टिन शेड लगाए गए थे, श्रद्धालु इन्हीं के संपर्क में आकर झुलस गए।
श्रद्धालुओं ने क्या बताया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घायल श्रद्धालुओं में से बताया कि वह जल चढ़ाने मंदिर जा रही थीं, तभी अचानक करंट फैल गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई, लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। कुछ लोग दबकर फंस गए, जिन्हें खींचकर बाहर निकाला गया। हादसे में घायल 29 लोगों को हैदरगढ़ सीएचसी लाया गया। इनमें से दो की रास्ते में मौत हो गई, 10 को त्रिवेदीगंज भेजा गया और एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
You may also like
यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स के मामले में बड़ा अपडेट, हूती विद्रोहियों ने रद्द की निमिषा प्रिया की फांसी
Bihar Weather : 2019 वाले बाढ़ के डर से सहमे पटनावाले, उधर 11 और जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
शेर को कुत्ते कीˈ तरह सहला रही थी लड़की, लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
शान से जीने के लिए इन तीन कामों में बनो बेशर्म, हमेशा खुश और सफल रहने के मंत्र
64 साल पहले इतनेˈ में मिलता था 10 ग्राम सोना, कीमत जान नहीं होगा यकीन