अगली ख़बर
Newszop

Video viral: पति को पत्नी की धमकी, कहा सबके सामने करूंगी इतने टुकड़े की गिन भी नहीं....रूह कंपा देगा आपकी ये वीडियो...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और कब किस का कोई वीडियो वायरल हो जाए कुछ पता नहीं है। आपने देखा होगा की सोशल मीडिया पर कई वीडियो आते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया हैं जो हर तरफ चर्चा का कारण बन गया है। इस क्लिप में एक महिला अपने छोटे से बच्चे को गोद में लेकर गुस्से में अपने पति से भड़क रही है जो भाषा और तरीका उसने अपनाया है, उसे देखकर और बच्चे की मौजूदगी देखते हुए लोग डर भी गए और हैरान भी हैं।

क्या हैं ऐसा वीडियो में
वीडियो में महिला गुस्से में पति से कहती है कि जब मैं अपने पर आ जाऊंगी तो तुम्हारे ऐसे टुकड़े कर दूंगी कि दुनिया देखने लगेगी, लोग चुपचाप करते हैं, मैं कैमरे पर करूंगी, वह यह बात बार-बार दोहरा रही है, महिला की बात करने का अंदाज काफी गुस्से में और धमकी भरा है, जबकि पति वीडियो में शांत दिखता है, दोनों के बीच जो वाकया हो रहा है, उससे यह घर-घर की किसी बहस जैसा ही लगता है, लेकिन जिस तरह महिला बोले जा रही है वह डर का अहसास भी जगाती है।

लोग कर रहे कमेंट्स
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल प्लेटफॉर्म पर लोग अपना गुस्सा, डर और हैरानी व्यक्त कर रहे हैं, कुछ लोगों ने लिखना शुरू किया कि भाई, रिकॉर्डिंग कर के रखो फ्यूचर में काम आएगी, जबकि किसी ने मजाक करते हुए लिखा, अब मर्डर भी लाइव होगा। कई यूजर्स ने चिंता जताई कि बच्चे की मौजूदगी में इस तरह की धमकी और घर में तनाव बहुत खतरनाक संकेत है।

pc- abp news

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें