इंटरनेट डेस्क। बिहार में 2 महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं और ऐसे में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर बिहार दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी शुक्रवार को गयाजी और बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे। बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में वे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
मिलेगी करोड़ों की सौगातें
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी यहां से 15 मिनट के लिए वे बेगूसराय जिले में भी जाएंगे और औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। पीएम गयाजी से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। बक्सर के चौसा में पावर प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीते लगभग पौने 3 महीने में चौथा बिहार दौरा है। इससे पहले वे मोतिहारी, सीवान और बिक्रमगंज में सभाएं कर चुके है।
6 परियोजनाओं को होगा लाकार्पण
पीएम शुक्रवार को कुल 11735 करोड़ रुपये की लागत की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें बक्सर के चौसा में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुंगेर में सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी परियोजना, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, गंगा नदी पर बने सिमरिया 6 लेन पुल और बख्तियारपुर से मोकामा एनएच 31 फोरलेन कार्य और बिक्रमगंज- डुमरांव रोड का अपडेशन शामिल है। इनके अलावा पीएम मोदी 1257 करोड़ रुपये की लागत वालीं 8 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
pc- ndtv.in
You may also like
Health Tips: कान में बार बार चल रही खुजली और दर्द को नहीं ले हल्के में, हो सकता हैं गंभीर
वेब सीरीज से 5 दोस्तों ने सीखी लूटपाट, 7 दिन में दो टैक्सी लूटीं, चढ़े पुलिस के हत्थे!
Vivo V30 Lite Vs Vivo T3 Lite: दोनों फोनों में है बड़ा अंतर, जानें किसे खरीदना होगा समझदारी
हर 10 में 9 नियोक्ता 2025 की दूसरी छमाही में भर्ती की बना रहे योजना : रिपोर्ट
घोड़े के खर्च पर हेलिकॉप्टर से आएंगे दूल्हे राजा, खुश होˈˈ जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन