इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो देखे होंगे इन वीडियो में आप कभी किसी के ट्रेन में और मेट्रो में डांस का तो कभी रोमांस का वीडियो देख चुके होंगेे। कई बार फाइट के वीडियो भी सामने आते रहते है। इस बार भी वीडियो तो ट्रेन का ही हैं लेकिन इस बार फाइट या रोमांस का नहीं बल्कि चलती ट्रेन से उतरने का वीडियो है। एक पापा की परी टाइटल से मशहूर एक 15 साल की लड़की चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में बुरी तरह फिसलकर पटरी पर घिसटती हुई दिखी तो सोशल मीडिया सन्न रह गया।
चलती ट्रेन से उतरने की होड़
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन की रफ्तार तेज है, लेकिन लड़की दरवाजे पर स्टाइल में खड़ी है, मानो कोई फोटोजेनिक एंट्री मारनी हो, आसपास के यात्री बार-बार मना करते हैं, चेताते हैं लेकिन इंस्टाग्राम रील की एंट्री उसे परेशान कर देती है। फिर हुआ वही जिसका डर था, लड़की ने उतरने की कोशिश की और सीधे जमीन से टकराकर पटरियों पर घिसटती चली गई। जैसे ही उसने अपना पैर बाहर रखा, संतुलन बिगड़ा और वह सीधा ट्रेन की दिशा में खिंचती चली गईे
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा...पापा की परी के साथ वैसे सही हुआ। एक और यूजर ने लिखा...निकल गई सारी होशियारीं।
pc- abp news
You may also like
दिव्यांगों का मज़ाक उड़ाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना समेत पाँच को भेजा नोटिस
.घर में ही बनाया हुआ था ब्यूटी पार्लर, महिलाओं का खूब होता था आना-जाना, जब लोगों ने देखा अंदर का नजारा तो 〥
शादी में तंदूर रोटी को लेकर विवाद, दो युवकों की हुई मौत
लखनऊ में बनेगा चार लेन का नया आर्च पुल, पांच लाख लोगों को मिलेगी राहत
घर के बाहर सोती थी महिला, लेटती थी पोती के साथ, बेटे को हुआ शक, रात में देखा तो▫ 〥