अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर में, सौर ऊर्जा क्षेत्र में मिलेगी बड़ी सौगात, साथ ही करेंगे...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आज देश के गृहमंत्री अमित शाह जयपुर के दौरे पर आने वाले है। बताया जा रहा हैं कि अमित शाह राजधानी जयपुर में सौर ऊर्जा से जुड़ी उपभोक्ता राहत योजना के पोर्टल को लॉन्च करेंगे, इस पोर्टल के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली क्षेत्र में कई रियायतें और सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इसके साथ शाह नए आपराधिक कानूनों के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन को लेकर विशेष महत्व रखता है।

सीतापुरा में होगा कार्यक्रम
अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से सुबह करीब 11.40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। शाह सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 13 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली छह दिवसीय प्रदर्शनी ‘नव विधान- न्याय की नई पहचान’ का उद्घाटन करेंगे, इस प्रदर्शनी का उद्देश्य देश में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावों को जन-जन तक पहुंचाना है, जो 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में प्रभावी हो चुके हैं।

भजनलाल शर्मा ने लिया जायजा

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में गृहमंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को ही जेईसीसी में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था और अधिकारियों को जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।

pc- ndtv

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें