इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में इस समय बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश का दौर अभी थम चुका हैं, प्रदेश के पिछले तीन दिन से सभी जिलों में मौसम ड्राई बना हुआ है, दिन में धूप और आसमान साफ रहने के साथ ही जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और पिलानी में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 17 सितंबर को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है।
कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहींे अजमेर में 32.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.0 डिग्री, जयपुर में 33.8 डिग्री, पिलानी में 35.7 डिग्री, सीकर में 33.0 डिग्री, कोटा में 32.3 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है और इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज हो सकती है वहीं, 17 सितंबर से एक नया मौसम तंत्र सक्रिय होगा, जिसके असर से दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का एक छोटा दौर शुरू होने की संभावना है।
pc- jantaserishta.com
You may also like
रेखा और रकुल प्रीत सिंह: दो पीढ़ियों की अभिनेत्रियां, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक बनाई अपनी अलग पहचान
छिंदवाड़ा मामले में ड्रग कंट्रोलर को जेल और स्वास्थ्य मंत्री को हटाया जाए: जीतू पटवारी
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की` अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
(अपडेट)अयोध्या में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार संग उतारी प्रभु श्रीरामलला की आरती
पूर्व पीएम ओली ने सुशीला सरकार को दी खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती