इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हाल ही में कई आईपीएस अधिकारियों तबादले हुए है। ऐसे में कई अधिकारी अब अपने ऑॅफिसों से विदा हो रहे है। इसी कड़ी में जयपुर (उत्तर) की डीसीपी राशि डोगरा डूडी की विदाई पार्टी बुधवार को न केवल विभागीय गरिमा बल्कि बॉलीवुड की चमक से भी सराबोर रही। राजस्थान पुलिस की यह विदाई पार्टी इस बार कुछ खास बन गई जब इसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन जैसे फिल्मी सितारे शामिल हुए।

पहुंचे थे दोनों अभिनेता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राशि डोगरा डूडी के स्थानांतरण पर आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें शाही अंदाज़ में बग्घी में बैठाकर भावभीनी विदाई दी गई। इसी कड़ी में जयपुर (उत्तर) की डीसीपी रहीं राशि डोगरा डूडी का तबादला जयपुर ग्रामीण एसपी के पद पर किया गया है। विदाई के अवसर पर विभागीय स्टाफ ने बग्घी में बिठाकर उन्हें कार्यालय से विदा किया, इस विदाई में खास बात यह रही कि अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन भी पहुंचे।

फिल्म शूटिंग कर रहे थे
दोनों अभिनेता इन दिनों जयपुर में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मौजूद हैं और डूडी के प्रति सम्मान जताने के लिए विशेष रूप से डीसीपी कार्यालय पहुंचे। पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में दोनों सितारों को देखकर जबरदस्त उत्साह नजर आया। हर कोई उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहता था और दोनों ने भी बिना हिचक स्टाफ के साथ बातचीत की, फोटो खिंचवाई और पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर राशि डोगरा डूडी ने भी अपने स्टाफ के साथ भावुक विदाई साझा की।
pc- x.com
You may also like
ना ˏ श्मशान, ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं, परिवार वाले करते हैं बात, लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर
14 ˏ साल की उम्र में करीना को हुआ प्यार, ताला तोड़कर पहुंच गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
न्यू जर्सी में चुनाव आयोग की जूम मीटिंग में हैकर्स ने लगाई सेंध, अश्लील वीडियो दिखाए और नस्लवादी बातें कहीं
सिर्फ ˏ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीन
दिल्ली में पीएम मोदी पर डायरेक्ट अटैक के बाद सीधे गुजरात, क्या है राहुल गांधी का कार्यक्रम?