इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और इस दौरान आप कई तरह के वीडियो भी देखते रहते हैं। कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रूकती है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक दीदी प्रदर्शन के दौरान अपनी ताकत का नमूना दिखाने पहुंची थी लेकिन दीदी का ये फैसला खुद उन्हीं पर उल्टा पड़ गया। वीडियो में दीदी पुलिस का लट्ठ पड़ने के बाद बीच चौराहे चीखती और चिल्लाती दिखाई दीं।
दर्द में खो दिया आपा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महिला ने दर्द से अपना आपा ही खो दिया और सड़क पर बैठकर अजीब अजीब हरकतें करने लगी। बता दें कि महिला सड़क पर चल रहे प्रदर्शन में घुस जाती है और प्रदर्शनकारियों के साथ जुलूस में आगे आगे बढ़ती है, लेकिन तभी पुलिस इन प्रदर्शकारियों पर लाठीचार्ज कर देती है जिसके बाद सारी भीड़ तितर बितर होकर इधर उधर भागने लगती है, इन्हीं सबकी चपेट में दीदी भी आ जाती हैं, जिसके बाद पुलिस आव देखती है ना ताव लट्ठ उठाकर मारती है। एक लट्ठ दीदी को भी लग जाता है जिसके बाद तो तिलमिला जाती है।
सड़क पर बैठ पीटने लगी माथा
दर्द से तड़पते हुए दीदी की घिग्घी बंध जाती है और वो दांतों को कंपकपाते हुए सड़क पर बैठकर अपना सिर जोर जोर से पीटने लगती है और जोर जोर से चीखते हुए सड़क के बीच में बैठ जाती है।
pc- abp news
You may also like
मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखंड में शहरों का होगा विकास, आधारभूत संरचना के विकास के लिए बनी आठ टीम
आशीर्वाद महोत्सव की तैयारी को लेकर सभा आयोजित
टैक्स बचत के लिए 10 बेहतरीन निवेश विकल्प: जानें रिटर्न और लॉक-इन अवधि
अमीनाबाद में लगी स्मार्ट चौपाल, स्मार्ट मीटर से जुड़ी शंकाओं का किया समाधान
हम सबको स्वदेशी संकल्प से देश की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी है : सुरेंद्र मैथानी