Joke 1:
भिखारी : साहब 20 रुपए दो ना, कॉफ़ी पीनी है
आदमी : लेकिन कॉफी तो 10 रुपए की आती है
भिखारी : मेरी गर्लफ्रेंड भी है ना साथ में इसलिए चाहिए थे
आदमी : अरे.... !
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना राखी है
भिखारी : नहीं जी, मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है !!
Joke 2:
टीचर : अगर कोई गर्लस हॉस्टल के पास गया
तो रू 100 फाइन
दूसरी बार गया तो रु 200 फाइन और तीसरी बार
सीधा 500 का फाइन लगेगा !
स्टूडेंट : सर जी ! जो हमको मंथली पास बनवाना हो
तो कितने का बन जाएगा !!

Joke 3:
एक औरत अपने तोतले बेटे से बोलती है :
बेटा आज हम जहाँ लड़की देखने जाएँगे
तुम वहाँ कुछ मत बोलना, बिलकुल चुप रहना
वरना ये लोग भी शादी के लिए माना कर देंगे
बेटा : थीत है मम्मी...
जब वह लड़की वालो के घर गये
तब लड़की उन सभी लोगो के लिए
चाय लेकर आई तो वह लड़का चाय पीते ही बोला
“ दलम है दलम है ”
लड़की भी तुरंत बोली
“ ओए उसमे फूत माल फूत माल ”
Joke 4:
पंडित जी ने लड़के और लड़की की कुंडली
मिलाई तो 36 गुण मिल रहे थे
लड़के वालो ने कुंडली देखते ही
शादी करने से मना कर दिया...
फिर लड़की वालो ने पूछा कि
क्यों मना कर रहे हो ??
लड़के वाले : हमारा लड़का बिलकुल लफंगा है,
दारु पीता है...
तो क्या अब बहु भी उसी की तरह ले आये !!

Joke 5:
जब विदेशो में शादी होती है तो...
इनविटेशन कार्ड - 1000
आने वाले - 100, गिफ्ट - 500
और अगर
भारत में शादी हुई तो....
इनविटेशन कार्ड - 201, आने वाले - 500,
गिफ्ट - 150, चम्मच चोरी - 50,
कुर्सी चोरी - 6, प्लेट गायब - 40
और रिश्तेदारों का मुँह फूला वो अलग !!
You may also like
वाराणसी के कुम्हारों के चेहरों पर मुस्कान लौटी, पारंपरिक दीयों की मांग में वृद्धि
मध्य प्रदेश: स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं: हेमंत खंडेलवाल
कोंकण पूर्व निदेशक अर्चना के अंतिम संस्कार में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां
यूजेवीएनएल बोर्ड बैठक : धरासू विद्युत गृह की 76 मेगावाट क्षमता की टरबाइन खरीद को मंजूरी
अमेरिका में डॉक्टर बनने में कितना खर्चा आता है? इतनी है US की नंबर-1 मेडिकल यूनिवर्सिटी की फीस