इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बांरा की अंता सीट पर उपचुनाव होने जा रहा हैं, इसके लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे। लेकिन उसके पहले यहां चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने यहां डेर डाल दिया है। अंता विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है ऐसे में यह सीट काफी चर्चाओं में है। जहां एक ओर कांग्रेस ने अंता सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं भाजपा ने भी बड़े दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है।
दिग्गज उतरे मैदान में
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को यहां एक रोड शो किया है, वहीं अब 6 नवंबर यानी के आज सीएम भजनलाल शर्मा अंता उपचुनाव की कमान संभालेंगे, सीएम गुरुवार को एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं, इससे पहले वसुंधरा राजे भी यहां बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन के लिए प्रचार करने पहुंची थी।
सीएम आज पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 नवंबर को अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत अपने चुनावी दौरे पर रहेंगे, मुख्यमंत्री इस दौरान अंता में भव्य रोड शो करेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा।
pc - etv bharat
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा




