इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 से पहले भारत की टी20 टीम के ओपनर संजू सैमसन ने तहलका मचा रखा है। बता दें वह इस वक्त गजब फॉर्म में चल रहे हैं। संजू सैमसन फिलहाल केरल क्रिकेट लीग 2025 यानी केसीएल में खेल रहे हैं। संजू ने इस लीग में खेलते हुए त्रिशूर टाइटंस के खिलाफ 1 गेंद में 13 रन बना डाले, आखिर यह कैसे मुमकिन हुआ, आइये बताते हैं।
कैसे बनाए 1 गेंद में 13 रन?
दरअसल, यह बात है संजू सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स और त्रिशूर टाइटंस के मैच की, जो मंगलवार को खेला गया। कोच्चि की पारी का 5वां ओवर सिजोमोन जोसफ डाल रहे थे। उनके ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने सिक्स जड़ दिया। हालांकि, इसके बाद पता चला कि वो नो बॉल थी। फिर जो लीगल डिलिवरी स्पिनर गेंदबाज ने डाली उसपर भी संजू ने छक्का लगा दिया। बता दें कि नो बॉल का बैटिंग टीम को 1 रन मिलता है। ऐसे में 2 छक्के और 1 नो बॉल के रन के चलते 1 गेंद पर 13 रन बन गए।
संजू ने 89 रन की खेली तूफानी पारी
संजू सैमसन ने पारी का आगाज करते हुए सिर्फ 46 गेंद में 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 193.48 का रहा।
You may also like
रोजाना ₹100 की बचत से बनाएं धन का ढेर, देखें प्लान!
'वोट चोरी' का आरोप लगाकर नाकामियों को छिपा रहा विपक्ष: रोहन गुप्ता
जम्मू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता पर करें बहाल: मनोज सिन्हा
उत्तर प्रदेश : गंगा में डूबे एक ही परिवार के तीन सगे भाई, सर्च ऑपरेशन जारी
सपा सांसद राजीव राय ने जम्मू भूस्खलन पर जताया दुख, पीड़ितों को राहत देने की मांग