इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में ठंड लोगों को सताने लगी हैं, हालांकि मौसम शुष्क बना हुआ हैं, लेकिन सुबह शाम अब तेज ठंड का असर दिखने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के आस पास आ चुका है। नवंबर महीने के आखिरी तक शीतलहर का असर भी ज्यादा दिखने लगेगा। राजस्थान के कई शहरों में दिन के समय तेज धूप खिल रही है। इसके बावजूद भी सुबह, शाम और रात के समय सर्दी का असर ज्यादा महसूस हो रहा है। उत्तर दिशा की ओर से चल रही सर्द हवाओं ने ठंड का प्रभाव बढा दिया है।
सीकर और टोंक में अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो अलर्ट जारी किया गया है। शेखावाटी के सीकर जिले और टोंक में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 12 नवंबर से अगले पांच दिन तक सीकर और टोंक में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है। ऐसे में प्रदेश में सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ने वाला है। इन दो जिलों में शीतलहर चलने के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भी ठंड बढ़ना तय है।
तापमान में गिरावट
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट में मंगलवार को प्रदेश के 9 शहर ऐसे रहे जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। मंगलवार को फतेहपुर में रात सबसे ठंडी रही। वहां 6.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जिन 9 शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। उनमें फतेहपुर के साथ सीकर, सिरोही, नागौर, दौसा, चूरू, अंता बारां, पिलानी और बीकानेर का लूणकरणसर शहर शामिल है। लगभग सभी जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है। सीकर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया।
ndtv raj
You may also like

पार्सल से लेकर अकाउंट तक के काम, Dak Seva 2.0 ऐप से डाकघर से संबंधित सभी काम अब होंगे ऑनलाइन, जानें डिटेल्स

जिन गलियों में साथ खेले, वहीं से गुजरी दोनों की अर्थी! दिल्ली कार ब्लास्ट ने छीन ली यूपी के 2 दोस्तों की यारी

PM Modi Meets Injured Persons In Delhi Car Blast: भूटान से दिल्ली लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली कार धमाके में घायल हुए लोगों से मिले पीएम मोदी, फिर कहा- दोषियों को नहीं बख्शेंगे

टाटा मोटर्स के कमर्शियल और पैसेंजर वाहन सेगमेंट का अलग-अलग होना नए युग की शुरुआत : एन चंद्रशेखरन

इन 7 रोगोंˈ को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले﹒





