इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है। यूं तो पूरे सावन में भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, व्रत व पूजन करते हैं, लेकिन शिव कृपा पाने के लिए सोमवार को आपको भगवान शिव को कुछ विशेष चीजें भी अर्पित करनी होती है। वैसे सावन का दूसरा सोमवार आज हैं, और आज जानेंगे कि सोमवार को शिवलिंग पर किन चीजों का चढ़ाना शुभ होता है।
जलः शिवलिंग पर जल अर्पित करने से क्रोध, तनाव से मुक्ति मिलती है और जातक को आर्थिक स्थिरता प्राप्त होती है।
दूध व दहीः भगवान शिव को दूध व दही अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि शिवलिंग पर दूध व दही चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है।
शहदः भगवान शिव को शहद प्रिय है। मान्यता है कि शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से धन लाभ होता है और रिश्तों में मधुरता बढ़ती है।
घीः भगवान शंकर को घी बेहद प्रिय है। घी को ऊर्जा व तेज का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि शिवलिंग पर घी अर्पित करने से जातक के आत्मविश्वास और क्षमता में वृद्धि होती है।
pc- news24
You may also like
बिहार एसआईआर में मिले 18 लाख मृतक, 7 लाख मतदाताओं का दो स्थानों पर नाम
बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर विशेष : गीता के संदेश से स्वतंत्रता का संकल्प
दो सहेलियों की कहानी 'झल्ली,' अपेक्षा और ईशा ने शो के कई राज से उठाया पर्दा
इंग्लैंड की समय बर्बाद करने की रणनीति खेल भावना के अनुरूप नहीं थी : शुभमन गिल
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की बिहार की सियासत में इतनी चर्चा क्यों है?