Joke 1:
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा
Joke 2:
पति (पत्नी से): ज़रा, पानी पीला दो…
पत्नी: क्या हुआ प्यास लगी है?
पति (गुस्से से): नहीं गला चैक करना है,
कि कहीं से लीक तो नहीं है…!!!

Joke 3:
पत्नी – जब मैं शादी करके यहाँ आयी थी तो घर में बहुत मच्छर थे,
पति – हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने यह कहकर मेरा घर छोड़ दिया,
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गयी है,
हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं।
Joke 4:
पति: कहाँ गायब थी 4 घंटे से ?
पत्नी: मोल में गयी थी शॉपिंग करने।
पति: फिर क्या क्या लिया ?
पत्नी: एक Hair band और साथ में 40 Selfie

Joke 5:
पत्नी: हमेशा मेरा आधा माथा
दुखता है… लगता है,
डॉक्टर को बताना पड़ेगा…
पति: अरे उसमे क्या बताना… !!
वो तो जितना है, उतना दुखेगा…!!
बस तब से ही
पति का पूरा बदन दुःख रहा है…. !!!!
You may also like
"भागने को रास्ता नहीं मिलेगा, पहचान लो ,नाम जान लो," दरोगा ने पीड़ितों को दी धमकी
Sarfaraz Khan new look: सरफराज खान ने 2 महीने में 17 किलो वजन किया कम; देख कर नहीं कर पाएंगे यकीन
IND vs ENG: 102 टेस्ट बाद वापसी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में हुई इस क्रिकेट की वापसी
Aadhaar Card: आपसे भी आधार कार्ड अपडेट करने के लिए मांग रहा हैं कोई पैसा तो यहां करें शिकायत
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर, जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, ना ही मुस्कुराया`