इंटरनेट डेस्क। कार्तिक मास चल रहा हैं और एकादशी तिथि आने वाली है। देवउठनी एकादशी का बहुत बड़ी महत्व होता है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन सच्चे मन से व्रत और श्रीहरि की पूजा करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है और प्रभु की कृपा से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। इस दिन पूजा के दौरान शिवलिंग का अभिषेक करना शुभ माना गया है।
क्या करें महादेव की कृपा के लिए
अगर आप भी महादेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो देवउठनी एकादशी के दिन शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित करें। इससे आर्थिक तंगी दूर होगी और जीवन खुशियों से भर जाएगा।
आर्थिक तंगी होगी दूर
अगर आप आर्थिक तंगी का सामना का सामना कर रहे हैं तो देवउठनी एकादशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना करें। इसके बाद शिवलिंग पर चावल अर्पित करें। शिव मंत्रों का जप करें।
मानसिक तनाव होगा दूर
इसके अलावा शिवलिंग का गंगाजल और दूध से अभिषेक करना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिवलिंग पर गंगाजल और दूध अर्पित करने से मानसिक तनाव की समस्या से छुटकारा मिलता है।
pc- amar ujala
You may also like

अरशद वारसी ने बताई पेरेंट्स की 1 सबसे बड़ी गलती, जिसे सुनकर माता-पिता खुद को ही कोसने लगेंगे

सिनेजीवन: जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा ने ब्रह्मपुत्र में विसर्जित की अस्थियां और 'आशुतोष राणा थोड़े आक्रामक हैं'

पलानीस्वामी की एआईएडीएमके के बूथ-लेवल नेताओं से अपील, 'एसआईआर प्रक्रिया को लेकर हों सजग'

राहुल गांधी की चुनावी सभा पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, 'टूटा हुआ कांच कभी नहीं जुड़ता'

'सरˈ प्लीज पास कर दो मेरी शादी होने वाली है परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान﹒





