इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक बड़ा बयान सामने आया है। यह बयान उस समय आया हैं जब बारिश के कारण प्रदेश के कई स्कूलों में लगातार हादसे हो रहे है। खबरों की माने तो शिक्षा मंत्री ने राज्य के शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि खराब हालत में मौजूद कक्षाओं को तुरंत बंद कर दिया जाए।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा, जो भी क्लासरूम बेहतर स्थिति में ना हो, उनमें ताला लगा दिया जाए, उन्हें सील कर दिया जाए और स्कूलों में छुट्टी कर दी जाए। बच्चों की जिंदगी से कतई खिलवाड़ ना किया जाए, बच्चों की जिंदगी से खतरा लेने से अच्छा है कि स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद रखा जाए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर हैं और कई गांवों में पानी भर गया है, ऐसी स्थिति में स्कूलों की इमारतों में भी पानी घुसने की संभावना है। उन्होंने कहा, अभी अतिवृष्टि हो रही है, इसके कारण से नदी नाले उफान पर हैं।
pc- aaj tak
You may also like
मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करना शर्मनाक : संजय निरुपम
दिल्ली सरकार के नए स्कूल फीस बिल से निजी स्कूलों को मिलेगी खुली छूट : सौरभ भारद्वाज
वजन घटाने का सबसे तेज़ तरीका, वजन घटाने के लिए केटो आहार
मेरठ में प्रेगनेंट पत्नी को पति ने चाकू से गोद डाला, पुलिस को कॉल करके बोला- 'डेडबॉडी पड़ी है, आकर उठा लो'
लंच ब्रेक के दौरान फिर भिड़ गई भारत और इंग्लैंड की टीम? यशस्वी जायसवाल ने यूं दिखाई उंगली