Next Story
Newszop

Tej Pratap: लालू यादव ने बड़े बेटे तेज को किया पार्टी से बाहर, सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़े, कारण जान लेंगे तो रह जाएंगे....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक फैसले में रविवार को भूचाल ला दिया। जी हां बिहार के पूर्व सीएम ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ के चलते पार्टी से छह साल के लिए बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही उन्होंने तेज प्रताप से अपने सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ने का ऐलान किया हैं। लालू प्रसाद ने यह घोषणा रविवार दोपहर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए की।

image

बड़े बेटे तेज प्रताप से रिश्ते तोड़े
मीडिया रिपाटर्स की माने तो लालू प्रसाद ने एक्स पर लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी।

image

क्या हैं इसका कारण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेज प्रताप यादव के ‘रिलेशनशिप पोस्ट’ पर मचे बवाल के एक दिन बाद लालू यादन ने यह कमद उठाया है। बता दें कि शनिवार को तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वह एक युवती के साथ “रिलेशनशिप में” हैं और उनके कुछ फोटों भी सामने आए थे, जिसमें तेज प्रताप और लड़की साथ में हैं और लड़की ने सिंदूर भी भर रखी है। हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट “हैक” कर लिया गया था।

pc- jansatta,live times

Loving Newspoint? Download the app now