इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कोटा शहर के नांता थाना इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई हैं। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक होटल में महिला मित्र के साथ ठहरे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया हैं। युवक की मौत की खबर पुलिस को मिली, बताया जा रहा हैं की युवक ने रविवार रात को ही होटल में कमरा लिया था।
रविवार को लिया था कमरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नांता थाना अधिकारी ने बताया कि बूंदी रोड स्थित होटल रेड स्टोन से सुबह सूचना मिली थी, कि उनके यहां एक कमरे में ठहरे 30 साल के कोटा शहर दादाबाड़ी के रहने वाले युवक भंवर सिंह की मौत हो गई। भंवर सिंह रविवार रात साढ़े आठ बजे अपनी महिला मित्र के साथ होटल में पहुंचा था।
पुलिस ने क्या बताया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो थाना अधिकारी ने बताया कि उसकी महिला मित्र के अनुसार उसने देर रात शराब पी थी। सिगरेट में नशीला पदार्थ का भी सेवन किया था। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और सुबह उसकी मौत हो गई। महिला मित्र ने ही सुबह होटल प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बताया गया। मौके पर शराब की खाली बोतलें मिली हैं। एफएसएल टीम ने अन्य साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों ने फिलहाल सामान्य मौत मानते हुए पोस्टमार्टम की तहरीर दी।
pc- pediatrix.com
You may also like
इस साल तक आ जायेगा इस्लामी राज फिरˈ शुरु होगा विनाश बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी मचा हड़कंप
'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में मनीष पॉल की नई शुरुआत
काजोल-ट्विंकल के शो में सलमान-आमिर की एंट्री
पटवारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लेने के लिए शालीमार गार्डन का किया दौरा