इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम चल रहा हैं और लोग अब पूल पार्टी करने और घूमने जाने की तैयारी में है। ऐसे में आप भी पूल पार्टी करना चाहते हैं और परिवार के साथ एंजोय करना चाहते हैं तो इस बार जयपुर में फार्महाउस बुक कर सकते हैं और वो भी सभी सुविधाओं के साथ तो इसके लिए आपको त्रिशला फार्महाउस मिल जाएगा। यहां आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेगी साथ ही आपके खाने पीने से लेकर रहने तक हर चीज का ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही स्वीमिंग पूल का भी आनंद ले सकते है।

जा सकते हैं आप
बता दें की जयपुर के गोनेर रिंग रोड के पास खिजूरिया ब्राहम्णान में बना ये फार्महाउस ऐसे इवेंट के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। इसके साथ ही शहर की भीड़ से दूर है और यहां आपको एक बढ़िया सुविधा भी मिलती है। तो ऐसे में आप पूल पार्टी के लिए त्रिशला फार्महाउस जा सकते है और यहां आराम से एंजोय कर कर सकते है।
कम बजट में मिल जाएगा
आपको त्रिशला फार्महाउस कम ही बजट में उपलब्ध हो जाएगा। यहां आपको कई एक्टिविटीज भी करने का मौका मिलेगा। आप स्वीमिंग पूल का आनंद भी ले सकेंगे,स्पोटर्स का आनंद ले सकते है। ऐसे में आप टैरिफ से जुडी पूरी जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 9784461221 पर मैसेज कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे
आप राजस्थान के बाहर किसी शहर से हैं और एयरपोर्ट से यहाँ आ रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से त्रिशला फार्म हाउस 22 किलोमीटर है। आप टैक्सी से आसानी से यहाँ पहुंच सकते हैं। ट्रेन से जयपुर आ रहे हैं तो रेलवे स्टेशन से त्रिशला फार्म हाउस की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है। टेक्सी से आप यहां पहुंच सकते है और इसके साथ ही यह जगह अक्षयपात्र जगतपुरा से 15 किलोमीटर है।
pc- Trishla Farmhouse
You may also like
पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, वित्तीय विवरणों की हो रही जांच
'भूत बंगला' की शूटिंग खत्म, वामिका गब्बी संग कैमरे में कैद हुए अक्षय कुमार
NYT Strands Puzzle Hints and Answers for May 18, 2025
BSF Troops Extend Vital Support to Families Affected by Shelling in Rajouri
IPL 2025: बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, श्रेयस अय्यर को लगी चोट