Next Story
Newszop

Birthday Special: मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड

Send Push

खेल डेस्क। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 3 सितंबर 1990 को हुआ था। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी के दम पर क्रिकेट की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई है। जन्मदिन पर आज हम आपको मोहम्मद शमी के हैरतअंगेज रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम भारत की ओर से सबसे तेज 100 और 200 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 56 वनडे मैचों में 100 और 104 वनडे में 200 विकेट पूरे किए थे। वह अभी तक 108 वनडे में 206 विकेट ले चुके हैं। उन्हीं के नाम भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे फाइफर का रिकॉर्ड दर्ज है। वह ये उपलब्धि छह बार हासिल कर चुके हैं।

मोहम्मद शमी के नाम भारत की ओर से आईसीसी वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2023 में खेले गए विश्वकप में कुल 24 विकेट झटके थे। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में पांच फाइफर हासिल करने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है।

शर्मा के नाम आईपीएल में भी दर्ज है ये रिकॉर्ड
शमी के नाम ही आईपीएल के एक सीजन में पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।वह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइंटस के लिए पावरप्ले में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं। शमी ने इस सीजन में कुल 28 विकेट अपने नाम किए थे।शमी ने टीम इंडिया की ओर से आखिरी बार मार्च 2025 में खेल गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नजर आए थे। इस फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now