खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का अभी तक का सफर अच्छा नहीं रहा है। उसे अभी तक आठ में से छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जवाब पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 76 और सूर्यकुमार यादव के नाबाद 68 रन की बदौलत मुंबई ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर ली।
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आगामी संस्करण में भी खेलने के संकेत दिए हैं। वहीं संन्यास नहीं लेंगे। एमएस धोनी ने इस दाैरान कहा कि हम खामियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार में एक गेम लें। अगर हम क्वालीफाई नहीं करते हैं, तो अगले सीजन के लिए कॉम्बिनेशन देखेंगे।
चेन्नई का अभी तक खराब रहा है प्रदर्शन
आपको बात दें कि चेन्नई ने अब तक खेले 8 में से 2 ही मैच जीते हैं। ऐसे में उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह बहुत ही मुश्किल हाे गई है। इस मैच में मिली हार के बाद सीएसके कप्तान धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के सीजन के प्लान पर बात की है।
धोनी की इस बात को लेकर अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि सीएसके के कप्तान धोनी अगले सीजन में भी खेलते नजर आ सकते हैं। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके को मिली हार के बाद कहा कि हम काफी खराब प्रदर्शन कर रहे थे।
PC:espncricinfo.
You may also like
कुत्ते ने सांडों की लड़ाई को रोका, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बीसीसीआई ने 2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया, जानें किसे मिला कितना पैसा
लोकायुक्त ने दिया सिरसा जिला के पूर्व सरपंच से 969384 रुपए की रिकवरी का आदेश, ग्राम सचिव के साथ मिलकर फर्जी बिल बनाकर किया था लाखों का गबन
थरुनाम: रोमांचक थ्रिलर का डिजिटल प्रीमियर
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में भी अब दिखेगा प्राइवेट स्कूल जैसा माहौल, डिजिटल प्रवेशोत्सव से मिलेगा नया अनुभव