इंटरनेट डेस्क। शनिवार को बारिश ने खेल बिगाड़ दिया, जिससे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की रिस्टार्ट रुक गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला हाई-प्रोफाइल मुकाबला लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। बारिश के कारण KKR की प्लेऑफ़ की उम्मीदों को करारा झटका लगा। 13 मैचों में केवल 12 अंक और केवल एक मैच बचा होने के कारण, दो बार की चैंपियन आधिकारिक तौर पर दौड़ से बाहर हो गई।
प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वालीKKR प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली टीमों की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ शामिल हो गई है। इधर, मैच के ना होने से RCB की टीम और विराट कोहली संतुष्ट ही होंगे। इसके पीचे का कारण है कि RCB अब प्लेऑफ में लगभग पहुंच गई है। RCB के खेले गए 12 मुकाबलों में 17 अंक हो गए हैं। इससे अब उनका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।
बारिश ने किया मजा किरकिराइंडियन प्रीमियर लीग 2025 की रिस्टार्ट को लेकर देशभर में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। स्टेडियम में भी लोगों को हुजूम देखने को मिला। बीच में जब एक बार थोड़ी देर के लिए बारिश रूकी तो वहां बैठे RCB के फैंस ने टीम और कोहली के नाम का शोर करना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका।
PC : Timesofindia
You may also like
जीवन में कभी भी घट स्थापना करते समय भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां
आज का कन्या राशिफल, 18 मई 2025 : करियर में चुनौतियां आएंगी, नए संपर्क बनेंगे
आज का सिंह राशिफल, 18 मई 2025 : वित्तीय मामले शुभ रहेगा दिन, बुजुर्गों से वाद-विवाद से बचें।
हर शेयर पर ₹38 का Dividend बटोरने के लिए सभी ने कस ली है कमर; क्या आप तैयार हैं? अगर हां! तो पढ़िए डिटेल
रात को सोने से पहले करें इस मंत्र का जाप, इन उपायों से होती हैं मां दुर्गा प्रसन्न