अगली ख़बर
Newszop

Anta Assembly seat: उर्मिला जैन का नामांकन हुआ खारिज, अब इतने उम्मीदवार रह गए हैं चुनावी मैदान में

Send Push

जयपुर। प्रदेश की अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 11 नवम्बर को मतदान होना है। इसके लिए गुरुवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया पूरी की गई है। कुल 21 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए थे।

संवीक्षा के दौरान एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। निर्वाचन विभाग की ओेर से उर्मिला जैन (आईएनसी) का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। इसके बाद अब कुल 20 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं।

निर्वाचन विभाग के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवम्बर को मतदान दिवस है।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया और भारतीय जनता पार्टी ने मोरपाल सुमन को आज अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने भी नामांकन दाखिल किया है। तीनों के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें