जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा में डीएपी के लिए वितरित हो रहे टोकन लेने गए किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के वीडियो वायरल होने पर अपनी प्रतिक्रिया है। आरएलपीप्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस इस लाठीचार्ज को अत्यंत निंदनीय करार दिया है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि हनुमानगढ़ जिले के भादरा में डीएपी के लिए वितरित हो रहे टोकन लेने गए किसानों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय है। चुनी हुई सरकार की यह जिम्मेदारी होती है कि बुवाई के समय किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध करवाए, लेकिन मांग की क्रम में आपूर्ति करवाने में सरकारें हर वर्ष विफल होती है।
क्या भाजपा के शासन में किसानों द्वारा डीएपी की मांग करना भी अपराध है?
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछना चाहता हूं कि क्या भाजपा के शासन में किसानों द्वारा डीएपी की मांग करना भी अपराध है? मेरी मांग है कि राज्य सरकार अविलंब केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित करके प्रदेश में डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करावें।
सोशल मीडिया पर लाठीचार्ज से जुड़े घटनाक्रम के वायरल वीडियो से यह स्पष्ट है कि किसान आराम से जमीन पर बैठे थे बावजूद पुलिस कार्मिकों ने किसानों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
सीएमओ इस मामले में केवल रिपोर्ट तलब करने को ही अपनी जिम्मेदारी नहीं समझे
सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि सीएमओ इस मामले में केवल रिपोर्ट तलब करने को ही अपनी जिम्मेदारी नहीं समझे, किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले और लाठीचार्ज करवाने वाले दोषी पुलिस -प्रशासन के अफसरों / कार्मिकों पर कार्यवाही भी करें।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा: मनन कुमार मिश्रा
विदेशी निवेशकों की वापसी, अक्टूबर में अब तक 3,300 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए
सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में हल्की बारिश के आसार
Deepti Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, India Women's के लिए ODI में सिर्फ Jhulan Goswami ही कर सकी हैं ये कारनामा
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी` फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस