अगली ख़बर
Newszop

Cyclone Montha हो चुका है तूफान में तब्दील, देश के इन राज्यों के लिए जारी कर दिया गया है अलर्ट

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात मोंथा आज सुबह तूफान में तब्दील हो चुका है। ये तूफान अब लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता नजर आ रहा है। चक्रवात मोंथा फिलहाल मछलीपट्टनम से लगभग 190 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित हो गया है। इस तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल और ओडिशा के जिलों में देखने को मिल रहा है।

इस तूफान के कारण इन राज्यों में 90 से 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। मौसम विभाग की ओर से तूफान को लेकर एक चेतावनी जारी की गई है। विभाग के अनुसार, आज शाम को तूफान मोंथा मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के तट से टकरा सकता है। लैंडफॉल के दौरान समुद्र में 5 मीटर (16 फीट) तक ऊंची लहरें उठने की चेतावनी भी विभाग की ओर से जारी की गई है। प्रशासन की ओर से देश के चारों राज्यों के तटीय इलाकों से पचास हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है। वहीं प्रभावित क्षेत्रों की 55 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।

देश के इन राज्यों पर पड़ रहा है प्रभाव

मौसम विभाग के अनुसार,मोंथा तूफान की रफ्तार काकीनाड़ा-मछलीपट्टनम तट के करीब पहुंचने के साथ ही तेज हो जाएगी। इस तूफान के प्रभाव से देश के केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड में अगले 3 दिन तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रात को बारिश हुई। वहीं आज बादल छाए हुए हैं।

PC:newstrack
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें