जयपुर। प्रदेश की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं कर सकी है। भाजपा के उम्मीदवार के नाम पर चल रहा सस्पेंस आज खत्म होने की संभावना है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का इस सीट पर खासा प्रभाव माना जाता है। अंता विधानसभा सीट राजे के समर्थक विधायक कंवरलाल मीणा की अयोग्यता के कारण खाली हुई है। ऐसे में फिर से राजे समर्थक भाजपा नेता को ही इस सीट के लिए टिकट मिल सकता है।
अंता विधानसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी बड़ा बयान दिया है। खबरों के अनुसार, राजे ने कहा कि पार्टी जिसे टिकट देगी, मैं उसके साथ रहूंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड यह फैसला करेंगे। जो भी पार्टी का प्रत्याशी होगा, वह सर्वमान्य होगा। पूर्व कृषि मंत्री और अनुभवी नेता प्रभुलाल सैनी को भाजपा की ओर से टिकट दिया जा सकता है।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
वेदा कृष्णमूर्ति बर्थडे: कराटे के रास्ते निकली क्रिकेटर बनने की राह
शेखपुरा में तीन देशी कट्टे और 17 कारतूस बरामद, अपराधियों की तलाश जारी
हिमाचल हाई कोर्ट का बड़ा आदेश; केवल धार्मिक कार्यों में उपयोग होगा मंदिरों में दान किया धन
पश्चिम बंगाल क्लर्कशिप परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित
विशाल ने 'मागुदम' फिल्म के निर्देशक के रूप में लिया जिम्मा