जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के कारण दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर नरेश मीणा द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन दिया है। इस संबंध में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के कारण दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर युवा नेता नरेश मीणा आंदोलित है।
दूरभाष पर नरेश ने मुझसे बात भी की ,चूंकि इस मामले को लेकर मैंने लोक सभा के मानसून सत्र में केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया था मगर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र की सरकार ने अपनी संवेदना खो दी है तभी ऐसे गंभीर मामले में जनता को आंदोलन करना पड़ रहा है। न्याय की इस लड़ाई में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नरेश मीणा के आंदोलन के साथ खड़ी है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज
कभी स्कूल में बच्चे उड़ाते थे` मजाक,` फिर लड़का बन गया हॉट लड़की, अब हर कोई बनाना चाहता है अपनी Girlfriend