खेल डेस्क। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से शिकस्त दी। वेस्टइंडीज से मिले 121 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने मैच के अन्तिम दिन तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत को सीरीज में मिली जीत के बाद भारत के कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई है। रवीन्द्र जडेजा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
इसके लिए उन्हें 2.5 लाख रुपए दिए गए हैं। रवीन्द्र जडेजा ने सीरीज में 104 रन बनाने के साथ ही आठ विकेट भी हासिल किए। वहीं कुलदीप यादव ने दूसरे मैच में आठ विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया। उन्हें एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है। टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन कैच पकड़ने पर भारतीय क्रिकेटर साई सुदर्शन को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ग्रेट स्ट्राइक के अवार्ड के तौर पर एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया।
नितीश कुमार रेड्डी को भी मिला ये पुरस्कार
वेस्टइंडीज के शाई होप को वेस्टइंडीज के बेस्ट बैटर के तौर पर चुना गया है। इसके लिए उन्हें एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है। भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी एक लाख रुपए का पुरस्कार अपने नाम करने में सफल रहे। नितीश कुमार रेड्डी को ये पुरस्कार सबसे लम्बा छक्का लगाने के लिए दिया गया। उन्होंने मैच के दौरान 89 मीटर लंबा छक्का लगाया था, जो दूसरे मैच का सबसे लंबा छक्का साबित हुआ।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Jaisalmer bus fire: बस में जिंदा जल गया महेंद्र मेघवाल का पूरा परिवार, 3 बच्चों और पति पत्नी की जलकर मौत
SSC CGL Answer Key 2025: आने वाली है एसएससी सीजीएल आंसर-की, सीधे लिंक से कैसे करें डाउनलोड
बिहार चुनाव को लेकर मनी पावर और फ्रीबीज पर चुनाव आयोग की सख्त निगरानी, आदेश जारी
वायुसेना कर रही बड़ी तैयारी! लड़ाकू विमानों के लिए खरीदेगी 700 घातक मिसाइलें, ताकत जान रह जाएंगे दंग
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,240 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार