इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने के दावे को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लोकसभा में इस मामले को उठाया है।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि अगर मोदी में 50 प्रतिशत भी इंदिरा गांधी जितना दम है तो संसद में साफ कहें - डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। कह दें कि न उन्होंने सीजफायर कराया और न ही हमारे कोई प्लेन गिरे।
सेना और राष्ट्र का स्वाभिमान गिरवी रखने का भी आपको कोई अधिकार नहीं था
राहुल गांधी ने इस संबंध में आगे कहा कि सेना को अपनी छवि बचाने का जरिया मत बनाइए, मोदी जी। प्रधानमंत्री जी, राष्ट्र और सेना आपकी छवि, आपकी राजनीति, आपके पीआर और प्रचार से बहुत ऊपर है। यह समझने की विनम्रता रखिए, यह स्वीकार करने की गरिमा रखिए। आपमें अगर निर्णय लेने की क्षमता नहीं थी, तो सेना और राष्ट्र का स्वाभिमान गिरवी रखने का भी आपको कोई अधिकार नहीं था।
दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मंगलवार को बड़ी बात कही है। इस दौरान मोदी ने बोल दिया कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का सुर पाकिस्तान जैसा है।
PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मध्यप्रदेश में दो फेरे के बाद शादी रुकवाने का अनोखा मामला
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
घुटने के दर्द से राहत पाने के प्रभावी घरेलू उपाय
भाड़ में जाए दुनिया कहकरˈ 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के पिता से शादी वीडियो हुआ वायरल लोगों के उड़े होश
70 की उम्र, 0 बीमारी!ˈ ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन, राज जानकर उड़ जाएंगे होश