इंटरनेट डेस्क। प्यार का पंचनामा 2 और रागिनी एमएमएस रिटर्न्स जैसी फिल्मों में अपने अभियन का जलवा दिखा चुकीअभिनेत्री करिश्मा शर्मा बुधवार को मुंबई में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। चलती ट्रेन से कूदने के कारण बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा शर्मा को सिर और पीठ पर चोट लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस बात की जानकारी करिश्मा शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से बताया कि कल जब मैं चर्चगेट शूट के लिए जा रही थी तो मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन से जाने का निर्णय लिया। जैसे ही ट्रेन में चढ़ी, वह तेज होने लगी। मैंने देखा कि मेरे दोस्त ट्रेन पकड़ नहीं पाए।
डर के कारण मैंने छलांग लगा दी और पीछे गिर गई। इससे मेरी पीठ में चोट लगी है, सिर पर सूजन है और पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। अभिनेत्री करिश्मा शर्मा ने इस संबंध में आगे बताया कि डॉक्टरों की ओर से एमआरआई किया गया है। मुझे एक दिन के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा है।
करिश्मा शर्मा इन फिल्मों में भी कर चुकी है अभिनय
आपको बात दें कि करिश्मा शर्मा होटल मिलन, फस्टी फसाते और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। वह कई वेब सीरीज में भी अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बना ली है। उनके प्रशसंकों की भी कोई कमी नहीं है। बड़ी संख्या में प्रशंसक उन्हें पसंद करते हैं। उनकी गितनी भी स्टार अभिनेत्रियों में होने लगी है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बीआई ने नासिक में दो फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
Asia Cup 2025: भारत-पाक टॉस पर ड्रामा, सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा से हाथ मिलाने से किया परहेज
सट्टेबाजी का मकड़जाल: अब ED के रडार पर आईं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और सांसद मिमी चक्रवर्ती, भेजा गया समन
असम में भूकंप के तेज झटके, कांप उठी धरती! दहशत में घरों से बाहर भागे लोग
मेरा दिमाग 200 करोड़ रुपए प्रति माह का है: नितिन गडकरी