Next Story
Newszop

NEET UG EXAM : नीट परीक्षा देने जाने के पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान नहीं तो...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। NTA के द्वारा आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा 4 में 2025 को दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक होने वाली है। एक हनुमान के अनुसार इस परीक्षा में देश के करीब 22 लाख से ज्यादा विद्यार्थी भाग लेंगे। यहां यह स्पष्ट करने की इस बार देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज की 2.5 लाख सीटों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यूं तो परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी पूरे साल भर की तैयारी करते हैं लेकिन अंतिम समय पर कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। तो आईए जानते हैं परीक्षा से जुड़े कुछ खास जानकारियां जो निश्चित तौर पर आपको पता होनी चाहिए...

समय की उचित जानकारी और दूरी

नीट 2025 किया परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी अर्थात ऑफलाइन मोड में होगी। छात्रों के लिए प्रवेश का समय सुबह के 11:00 से लेकर दोपहर के 1:30 तक का है। यहां यह स्पष्ट करने की 1:30 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में अंदर जाने के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा। दोपहर के 1:15 से छात्रों को हाल में सीट पर बैठना होगा। इसके बाद इनविजीलेटर 1: 30 से 1:45 तक परीक्षा संबंधी निर्देश देंगे और एडमिट कार्ड की जांच करेंगे। टेस्ट बुकलेट देने का समय 1:45 का है इसके बाद 2:00 बजे परीक्षा शुरू होगी और 5:00 बजे खत्म होगी।

परीक्षा केंद्र में क्या नहीं ले जाएं

पहले आपको यह बता देते हैं की नीट परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को अपने साथ कोई भी वैद्य आईडी लेकर जाना होगा। इसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षार्थी को आधार कार्ड के ओरिजिनल कॉपी और एक फोटो कॉपी भी लानी होगी। परीक्षार्थी को अपने साथ अपनी एक लेटेस्ट फोटो लेकर जानी होगी जिस पर बाएं हाथ के अंगुली का निशान लगा होना चाहिए। परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के मोबाइल ,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और ज्वेलरी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

PC : Aajtak

Loving Newspoint? Download the app now