खेल डेस्क। भारत ने एक बार फिर से क्रिकेट में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। भारतीय पुरुष टीम द्वारा एशिया में लगातार तीन बार हराने के बाद अब महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले को पाक को 88 रनों से हराया।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 247 रनों का स्कोर खड़ा किया। हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। जवाब में 248 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवर्स में केवल 159 रनों पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही जिसमें उन्होंने 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। पाक की ओर से सिदरा अमीन ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 81 बनाए। टीम की 8 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके।
टीम इंडिया को मिली लगातार 12वीं जीत
भारत की ओर से क्रांति ने 10 ओवर्स में 20 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किए। वहीं दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर्स में 45 रन तीन विकेट झटके। स्नेह राणा ने भी 2 विकेट लेने में सफल रही। इस प्रकार से भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बरकरार रखा। ये टीम इंडिया की लगातार 12वीं जीत है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
SMS हॉस्पिटल में दर्दनाक हादसा: ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से 8 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम ने दिए जांच के आदेश
भारी बारिश से दार्जिलिंग में 23 की मौत, कई पर्यटक फंसे, स्थानीय लोग बोले, '27 साल में ऐसी तबाही नहीं देखी'
भारत में सितंबर में कारोबारी गतिविधियों में हुआ इजाफा, सर्विसेज पीएमआई 60.9 रहा
दिल्ली: शेयर बाजार में ऊंचे मुनाफे का लालच देकर ठगे 11 लाख रुपए, गुजरात से दो गिरफ्तार
UPPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज