इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसी कारण सोमवार को राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुए। वहीं अजमेर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। आंधी-बारिश के साथ प्रदेश में तापमान में गिरावट भी आई है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी राजधानी जयपुर, सीकर, अलवर, दौसा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज इन जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश सकती है। वहीं जयपुर, झुंझुनू, सीकर जिलों और आसपास के अन्य क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट भी विभाग की ओर से जारी किया किया गया है। इस क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं आकाशीय बिजली का कहर भी लोगों को झेलना पड़ सकता है। हालांकि सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री तक जा पहुंचा।
मौसम विभाग की ओर से मई में अगले दो हफ्ते कोई नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना कम ही जातई गई है। पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढऩे से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने की संभावना है। इससे प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
इन संभागों में कल से पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। आज से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में कल से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
CBSE 12th Result 2025 Declared: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानिए कैसे चेक करें
पाकिस्तान की टिकटॉक गर्ल सजल का वीडियो वायरल, कहा-फर्जी
Rajasthan News Live: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, अजमेर टॉप-10 में शामिल, 90.40% छात्र हुए पास
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का बदला हुआ शेड्यूल, डालें एक नजर
“विराट, रोहित 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे…”, सुनील गावस्कर का चौंकाने वाला बयान