इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और भी तनावपूर्ण बन गए हैं। अब भारत की ओर से जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया जा सकता है। इसी बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा तैयारियों तथा स्थिति से अवगत कराया।
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आज डोभाल की पीएम मोदी के साथ यह दूसरी बैठक करीब 40 मिनट तक चली। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदेश सरकारों को हमले की स्थिति में प्रभावी रक्षा उपायों के लिए मॉक सुरक्षा अभ्यास आयोजित करने के निर्देश देने के बाद डोभाल और पीएम मोदी के बीच मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है कि डोभाल ने पीएम मोदी को सुरक्षा तैयारियों को लेकर जानकारी दी है।
इससे पहले सोमवार को भी दोनों की बैठक हुई थी। भारत के पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जाने वाले संभावित कदम को देखते हुए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आपको बात दें कि पीएम मोदी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों के साथ कई बैठकें भी कर चुके हैं।
PC:news18
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
बीजेपी महिला पार्षद और पति पर मारपीट का आरोप, वीडियो में देखें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग
कश्मीर के पुंछ में हादसा: पर्यटकों को ले जा रही बस घाटी में गिरी, चार की मौत, 40 घायल
शादी के बाद दुल्हा-दुल्हन को करनी पड़ती है श्मशान घाट में पूजा, जानिए इस अनोखे गांव की अनोखी परंपरा के बारे में
जानिए शिकंजी बनाने का आसान तरीका, आप अभी
सलाल डैम: बगलिहार के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अब चर्चा में क्यों है यह बांध?