Automobile
Next Story
Newszop

Tata Curvv से Citroen Basalt तक, Bharat NCAP ने की ओर से मिली इन गाड़ियों को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग

Send Push

ऑटो न्यूज़ डेस्क,Global NCAP के बाद अब Bharat NCAP ने भी गाड़ी की मजबूती को टेस्ट करने के बाद सेफ्टी रेटिंग देनी शुरू कर दी है. आप भी अगर इस दिवाली 2024 नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आखिर कौन-कौन सी गाड़ियों ने BNCAP क्रैश टेस्टिंग में बढ़िया सेफ्टी रेटिंग हासिल की है?आज हम आप लोगों को 8 ऐसी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें Bharat NCAP क्रैश टेस्टिंग में 4 और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं?

Tata Safari Safety Rating
टाटा मोटर्स की इस एसयूवी ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.08 स्कोर तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इस गाड़ी ने 49 में से 44.54 स्कोर किया है. यही वजह है कि क्रैश टेस्टिंग में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है.

Tata Harrier Safety Rating
टाटा हैरियर को भारत NCAP क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. इस कार ने चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 44.54 तो वहीं एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.08 स्कोर किया है.

Tata Punch EV Safety Rating
टाटा पंच के इलेक्ट्रिक अवतार ने भी क्रैश टेस्ट में बढ़िया परफॉर्म किया, इस गाड़ी को चाइल्ड और एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग दी गई है. एडल्ट सेफ्टी में इस कार ने 32 में से 31.46 तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 स्कोर किया है.

Tata Nexon EV Safety Rating
टाटा की ये पॉपुलर एसयूवी हमेशा से ही लोहालाट रही है, अब इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार में भी कंपनी ने कूट-कूटकर लोहा भरा है. एडल्ट सेफ्टी में इस कार ने 32 में से 29.86 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 44,95 स्कोर किया है, यही कारण है किइस एसयूवी को भी 5 स्टार रेटिंग दी गई है.

Tata Nexon Safety Rating
इस गाड़ी ने भी भारत NCAP क्रैश टेस्टिंग में कमाल कर दिखाया है, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली इस गाड़ी को एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 29.41 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 43.83 नंबर मिले हैं.

Tata Curvv EV Safety Rating
टाटा की इस पहली कूपे एसयूवी ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.81 स्कोर किया है. वहीं, चाइल्ड सेफ्टी में इस गाड़ी ने 49 में से 44.83 स्कोर किया है. इस गाड़ी के ICE वर्जन ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 29.50 तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 43.66 स्कोर किया है.

Citroen Basalt Safety Rating
सिट्रोन कंपनी की इस एसयूवी को चाइल्ड (49 में से 35.90 स्कोर) और एडल्ट सेफ्टी (32 में से 26.19 स्कोर) में 4 स्टार रेटिंग मिली है. अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो आपको 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) से 13.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक खर्च करने होंगे.

Loving Newspoint? Download the app now