Next Story
Newszop

आज लगातार दूसरे दिन राजस्थान पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जानिए दौरे के पीछे की बड़ी राजनीतिक रणनीति ?

Send Push

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वे दोपहर में सिरोही के माउंट आबू आएंगे। गृह मंत्री ब्रह्माकुमारीज के डायमंड हॉल में सुरक्षा सेवा प्रभाग के आंतरिक जागरण के माध्यम से आत्म सशक्तिकरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वे संस्थान की इस वर्ष की वार्षिक थीम विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान का राष्ट्रीय शुभारंभ भी करेंगे। अमित शाह बतौर गृह मंत्री पहली बार आबूरोड आ रहे हैं। 

आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शांतिवन में गृह मंत्री शाह पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और नई मुख्य प्रशासिका का स्वागत करेंगे। इसके बाद वे आत्म सशक्तिकरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 

अमित शाह कल उदयपुर आए, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह मध्य प्रदेश के नीमच में आयोजित सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुधवार रात बीएसएफ के विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचे। गृह मंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीना, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह, सलूंबर विधायक शांता देवी मीना ने उनका स्वागत किया।इसके बाद शाह सड़क मार्ग से नीमच के लिए रवाना हो गए। वहां सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाह गुरुवार को माउंट आबू सिरोही आएंगे। वे गुरुवार शाम 5.10 बजे पुन: डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली जाएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now