पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयालक्ष्मी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास निदेशालय की विभिन्न योजनाओं के संबंध में गहन समीक्षा बैठक की गई। पटना में आयोजित इस बैठक में मुख्यालय एवं जिला स्तर के अधिकारी शामिल हुए।
इस बैठक में समग्र ग्राम विकास योजना, स्वदेशी गौवंश संवर्धन योजना, पशु बीमा योजना सहित विभागीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।
परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करें
योजनाओं की प्रगति के लिए डॉ. विजयलक्ष्मी ने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य शीघ्र प्राप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, योजनाओं का प्रभावी लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने तथा विभागीय लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
पशुपालकों की समृद्धि से संबंधित योजनाएं
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की ये योजनाएं पशुपालकों की आर्थिक समृद्धि से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने पशुपालकों से सीधा सम्पर्क स्थापित करने तथा उन्हें पशुधन बीमा की उपयोगिता एवं लाभ के बारे में जानकारी देने पर बल दिया। अधिकारियों को पशुपालकों को बीमा के प्रति जागरूक करने तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
इस बैठक में पशुपालन निदेशक (पशुपालन) केदारनाथ सिंह, संयुक्त निदेशक (मुख्यालय), सभी क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक (पशुपालन) एवं सभी जिला पशु विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने योजनाओं के तहत अब तक हुई प्रगति और आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी।
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' सर्वदलीय डेलिगेशन में सांसद थरूर भी शामिल, कांग्रेस की लिस्ट से नदारद था नाम
'जेठानी' में रानी का सुहागन अवतार सोशल मीडिया पर छाया, ट्रैक्टर की पूजा करती आईं नजर
Blood and water cannot flow together : डॉक्टर ने पीएम मोदी को दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
Video viral: नेताजी का महिला डांसर के साथ अश्लील वीडियो हुआ वायरल, देखकर शर्म से झुक जाएगी नजर, वीडियो हो गया....
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! राशन दुकानों पर फिर से शुरू होंगे अन्नपूर्णा भंडार, जानिए इस बार क्या-क्या मिलेगा जनता को