Top News
Next Story
Newszop

सर्दी-जुकाम, सिर दर्द और शुगर में ऐसे ही ने लें दवा, जांच में 49 मेडिसिन निकली घटिया; चार निकली नकलीं

Send Push

Central Drugs Standard Control Organisation: सर्दी-जुकाम होने पर, सिर दर्द होने पर हम झट से घर में रखी दवाएं खा लेते हैं। अगर डायबिटीज है, तो कुछ दवाएं याद हो गई हैं, जो हम बिना डॉक्टर की सलाह के ले लेते हैं। लेकिन यह लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की जांच में 49 दवाएं घटिया पाई गई हैं। जबकि 4 दवाएं नकली पाई गई हैं। सीडीएसओ ने अक्टूबर 2024 में 67 दवाओं की जांच कराई थी। इनमें से 53 केंद्रीय लेबोरेटरी में जांच कराई गई और 18 राज्यों की लेबोरेटरी में जांच हुई। पता चला कि 49 नामी कंपनियों की दवाइयां सब स्टैंडर्ड की हैं, जबकि 4 दवाइयां नकली हैं।

सभी कंपनियों को भेजा गया नोटिस
इन दवाओं की सूची में डायबिटीज की दवा, पेनकिलर, आई ड्रॉप्स और कई कफ सिरप शामिल हैं। ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के राजीव सिंह रघुवंशी ने कहा कि हम हर महीने 3000 दवाइयों के सैंपल्स की जांच करते हैं। जो भी जांच फेल होती है, उसे वेबसाइट पर रिपोर्ट जारी करते हैं। उन्होंने बताया कि जो दवाइयां खराब क्वालिटी की होती हैं, उनसे जान भले न जाए, लेकिन इनका असर नहीं होता। यह शरीर को फायदे की बजाय नुकसान पहुंचाती हैं। सभी कंपनियों को नोटिस भेज दिया गया है। कानून के अनुसार, कंपनियां इन बैच की दवाइयों को बाजार से वापस मंगाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now