Next Story
Newszop

वैश्विक दबाव में शेयर बाजार टूटा, निफ्टी में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

Send Push

– एक दिन में निवेशकों के 13.42 लाख करोड़ स्वाहा, 543 शेयरों पर लगा लोअर सर्किट

नई दिल्ली, 07 अप्रैल . ट्रेड वॉर गहराने की आशंका और अमेरिका में मंदी के डर ने पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट के लिए आज के दिन को ब्लैक मंडे बना दिया. घरेलू शेयर बाजार भी वैश्विक स्तर पर मचे हड़कंप की वजह से बुरी तरह से ध्वस्त होता हुआ नजर आया. हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक कुछ हद तक रिकवरी करने में सफल रहे. इसके बावजूद निफ्टी में आज 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 2.95 प्रतिशत और निफ्टी 3.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए.

अमेरिकी नई टैरिफ पॉलिसी लागू करने के बाद चीन और कुछ अन्य देशों ने भी अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करने का ऐलान करके हड़कंप की स्थिति बना दी है. इसकी वजह से ग्लोबल ट्रेड वॉर शुरू होने और वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक बार फिर मंदी के भंवर में फंसने की आशंका बन गई है. इसी डर की वजह से दुनिया के दूसरे शेयर बाजारों की तरह ही घरेलू शेयर बाजार में भी आज जोरदार गिरावट का रुख बना. इस गिरावट की वजह से 543 शेयरों पर लोअर सर्किट लग गया. दिन भर के कारोबार में 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वाहा हो गई. आज के कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई थी. पहले सत्र में ही शेयर बाजार में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गई थी. हालांकि, दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी कुछ हद तक सुधरने में सफल भी रहे.

आज दिन भर के कारोबार के दौरान बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बिकवाली के दबाव में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. मेटल, रियल्टी, ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही. इसी तरह आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी बड़ी गिरावट का शिकार हुए. ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 4.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया.

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 389.92 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 403.34 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 13.42 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,225 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 576 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 3,505 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 144 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,641 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 193 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,448 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से आज एक भी शेयर बढ़त के साथ बंद होने में सफल नहीं हो सका. इस सूचकांक के सभी 30 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से सिर्फ 1 शेयर हरे निशान में बंद हुआ. शेष सभी 49 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

बीएसई का सेंसेक्स आज 3,914.75 अंक टूट कर 71,449.94 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही यह सूचकांक फिसल कर 71,425.01 अंक तक चला गया. हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारी का जोर बनने लगा, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी सुधार होता हुआ नजर आने लगा. दोपहर 1 बजे के बाद खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में खरीदारी शुरू कर दी, जिसकी वजह से यह सूचकांक निचले स्तर से 1,978.98 अंक उछल कर 1,960.70 अंक की कमजोरी के साथ 73,403.99 अंक तक पहुंच गया. हालांकि आखिरी 10 मिनट के कारोबार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक फिसल कर 2,226.79 अंक की गिरावट के साथ 73,137.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 1,146.05 अंक लुढ़क कर 21,758.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही यह सूचकांक फिसल कर 21,743.65 अंक तक गिर गया. हालांकि, इसके बाद बाजार में छिटपुट खरीदारी शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में भी सुधार होने लगा. दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले यह सूचकांक निचले स्तर से 510.35 अंक की रिकवरी करके 650.45 अंक की गिरावट के साथ 22,254 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा. हालांकि, आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण यह सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से 90 अंक से अधिक टूट कर 742.85 अंक की कमजोरी के साथ 22,161.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अकेला हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. दूसरी ओर, ट्रेंट लिमिटेड 14.77 प्रतिशत, टाटा स्टील 7.77 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 7.50 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 6.36 प्रतिशत और श्रीराम फाइनेंस 6.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.

—————

/ योगिता पाठक

Loving Newspoint? Download the app now